संस्था ने जिंदगी बचाने वालों को सम्मानित कर समाज को दिया नया संदेश--- दिनेश सोलंकी

Reported by :- प्रिया शर्मा 


पूर्वी दिल्ली


सर्वजनहित समाज कल्याण समिति ने अपने वार्षिकोत्सव के मौके पर लाडली सम्मान के साथ बहादुरी सम्मान से उन लोगों को नवाजा जिन्होंने किसी की जान बचाई। इसी के तहत संस्था ने जगतपुरी निवासी दिव्यांश कक्षा 9 का छात्र रेल हादसे में गंभीर रूप क्षत-विक्षत हो गया उसकी जान बचाने के लिए जगतपुरी की विनीता सिंह उनके साथ दिव्यांश को अस्पताल तक पहुंचाने वाले विक्रम दोनों को दिव्यांश के साथ सम्मानित किया।



संस्था उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने बताया कि संस्थाएं सम्मान इसलिए दे रही है कि समाज में इस तरह के हादसों में लोगों को एक नई दिशा और दशा मिले और वह भी कहीं इस सम्मान से सीख लेकर जहां भी इस तरह का हादसा देखें तो तुरंत उसकी जान बचाने का प्रयास करें। यह सम्मान उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के कर कमलों द्वारा दिया गया। इस सम्मान को देते वक्त मनोज तिवारी भावुक हो गए और उन्होंने सर्वजनहित समाज कल्याण समिति की पूरी टीम और संस्था अध्यक्ष योगेश सोलंकी को बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा दिया जाने वाला यह सम्मान समाज के लिए बहुत बढ़ा संदेश है इस मौके पर संस्था संरक्षक टी.सी.शर्मा, दीपक कुमार, संस्था उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, सरिता सोलंकी, रमा भाटी, जगपाल सिहं भाटी, प्रिया शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित रहे।