सीसीटीवी कैमरे से महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत : गोपाल राय

reported by : प्रिंस सोलंकी


 बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को दिल्ली के श्रम मंत्री व स्थानीय विधायक गोपाल राय ने राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का उद्घाटन किया। सुभाष मोहल्ला वार्ड के मधुबन मोहल्ले से मंत्री ने कैमरे लगवाने के कार्य की शुरुआत की। यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्षद रेखा त्यागीसाजिद खान मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके बाद मंत्री ने कर्दमपुरी, वेस्ट ज्योति नगर, जनता कॉलोनी में भी कैमरे लगवाए। पूरी विधानसभा क्षेत्र में दो हजार कैमरे लगाए जाएंगे। मंत्री गोपाल राय ने लोगों से कहा कि कैमरे लगवाने के लिए केजरीवाल सरकार ने बहुत संघर्ष किया, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को कई दिनों तक राजनिवास में धरने पर बैठना पड़ा, जिसके बाद कैमरों की फाइल पास हो सकी। सरकार ने सत्ता में आने से पहले दिल्ली में कैमरे लगवाने का वादा किया था, इसे पूरा करके दिखाया।



उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा मजबूत होगी, महिलाएं रात में भी घरों से निकलने में नहीं डरेंगीं। चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर रहेगी। बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार सोचेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल में तीन मुख्यमंत्री दिए और कांग्रेस ने 15 साल तक सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री रखा। दोनों पार्टियों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, अगर कुछ किया है तो सिर्फ भ्रष्टाचार। अर¨वद केजरीवाल की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी। उन्होंने कहा 29 जून को दो नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर बबलू गोस्वामी, नवीन चौधरी, वकील सलीम सैफी, सुधीर पंवार, प्रेम बाबू सक्सेना, बिजेंद्र चौधरी, शाकिर अली, फुरकान मौजूद रहे।