REPORTED BY :प्रिंस सोलंकी
पूर्वी दिल्ली: मीत नगर में शराब के ठेकों को बंद कराने के लिए मीत नगर तथा अशोक नगर आरडब्ल्यूए के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष र¨वदर भाटी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार इन ठेकों को बंद नहीं कराएगी तो इससे भी बड़ा जनआंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि शराब के ठेकों पर शाम होते ही लोगों को डेरा लग जाता है, जिस कारण महिलाओं तथा बच्चियों का यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। शराब पीकर लोग यहीं खड़े रहते हैं और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां के लोगों की मांग है कि उन ठेकों को बंद किया जाए।
स्थानीय पार्षद हरिप्रकाश बहादुर ने भी इन ठेकों को बंद करने हेतु आह्वाहन किया और कहा कि आवासीय क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों को जनता के हित मे बंद कराया जाना चाहिए। आए दिन रेलवे लाइन पर घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के साथ झपटमारी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, जिस कारण महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। इस मौके पर मेवाराम भारद्वाज, अजय कुमार, विनेश पांचाल, वीके गोयल, सुरेंदर राजपूत, विकास पुंडीर, सत्यदेव मिश्र, रामनिवास यादव, दलबीर सिंह, ज्ञानचंद पंवार, मुकेश सैनी, टिंबर मार्केट एसोसिएशन, कालूराम कश्यप, ओमपाल सिंह, वेदपाल पांचाल, प्रवीण सिंघल, रंगलाल यादव, गुरुदयाल यादव तथा काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।