शिक्षा देने से बड़ा कोई दान नहीं है: डॉक्टर ज़रफ़ुल इस्लाम...

REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी 


उत्तर पूर्वी दिल्ली के उत्तरी घोंडा इलाके मे बी एस ई एस यमुना पावर लिमिटेड व् सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाटी ने मिलकर जो लड़कियां स्कूलकिसी वजह से नहीं जा पा रही है उनका दाखिला ओपन स्कूल या सीबीएसई पत्राचार से मुफ्त कराकर उन्हे ट्यूशन देकर मुख्य धारा मे जोड़ने व् सरकारी स्कूल मेपढ़ने वाले नौवीं व् दसवीं के विधार्थियों को जिनके माता पिता उन्हें ट्यूशन नहीं दिला पाते है उनके लिए मुफ्त ट्यूशन के लिए एक सेंटर "सशक्त" के नाम सेखोला गया जिसका उद्घाटन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर ज़फरुल इस्लाम खान मुख्य अतिथि, मोहम्मद उमर सैफी( ऑल इंडिया सैफीकौंसिल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष), ब्रजेश कुमार (बिज़नेस हेड  बी एस ई एस यमुना पावर लिमिटेड), व् शकील सैफी (सिस्टम एनालिस्ट तीस हजारी कोर्ट) विशिष्टअतिथि के रूप मे मौजूद रहे ऐसा कहा जाता है 



किसी परिवार की एक लड़की को पढ़ाने का मतलब सात पीढ़ियों को पढ़ाने के बराबर समझा जाता है सौफियासंस्था  की टीम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली का एक सर्वे किया जिसमे पाया कि इलाके मे बहुत सारी ऐसी लड़किया है जो किसी न किसी वजह से स्कूल नहीं जा पा रही हैसौफिया की टीम ने बी एस ई एस यमुना पावर लिमिटेड के साथ मिलकर ये शुरुवात करने का इरादा किया


अपने सम्बोधन मे डॉक्टर इस्लाम ने कहा कि इल्म हासिल करना है तो जाओ भले ही तुम्हे चीन तक क्यों न जाना पड़े और यहाँ तो बी एस ई एस यमुना पावरलिमिटेड व् सौफिया संस्था ने मिलकर आपके इलाके मे ऐसा सेंटर खोला है जिससे तमाम इलाके के बच्चो को फायदा मिलेगा और कंपनी ने सामाजिक दायित्वको समझते हुए अपने पैसे का बिलकुल सही इस्तेमाल किया है उन्होंने कहा कि शिक्षा देने से बड़ा कोई दान नहीं है I तो लोगो को भी हिए कि कंपनी का हर काममे सहयोग करे और उनके लोगो की मदद करे जिससे ज्यादा से ज्यादा सेंटर खोले जा सके और लड़कियों को पढ़ाकर उन्हें मुख्य धारा मे जोड़ा जसके ब्रजेश कुमार ने  अपने सम्बोधन मे कहा कि सौफिया टीम का लड़कियों व् महिलाओं के लिए लगातार काम करना बेहद सराहनीय कदम है और बी एस ई एसयमुना पावर लिमिटेड की तरफ से सौफिया के साथ मिलकर ये दूसरा सशक्त सेंटर है जिसमे बच्चो को ट्यूशन के साथ साथ ड्राप आउट लड़कियों को मुख्य धारा मेजोड़ा जायेगा और बहुत जल्दी इस इलाके मे एक स्किलडेवलपमेंट सेंटर भी खोला जायेगा जिससे यहाँ के युवा हुनर सीखकर सीधे रोजगार से जुड़ सके और अपनेपरिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सके



सुहैल सैफी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सौफिया संस्था पिछले 15 सालों नेसमाज मे महिलाओं व् लड़कियों को उनके हक़के लिए लगातार जागरूक करने केसाथ साथ उनके स्वस्थ, शिक्षा,व् जीवन यापन के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत कर रही है और मुख्य धारा मे जोड़ने का प्रयास कर रही है औरअब तक दस हजार से भी ज्यादा महिलाओं से जुड़कर उनका मार्ग दर्शन कर चुकी है ये सेंटर आने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा और इससे उत्तर पूर्वीदिल्ली के गरीब परिवार फायदा ले सकेंगे और लड़कियों को आगे पढ़ाने के लिए अभिवावकों की काउन्सलिंग भी समय समय पर रखी जाएगी जिससे वह अपनीबेटियों के साथ साथ दूसरों की बेटियों को भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सके.इस मोके पर रहीस सैफी , युसूफ, फुरकान, मास्टर असगर अली, मुस्तकीम, हाजी नाटी, अरविन्द चौधरी, मेघा आनंद, कृति खन्ना, पार्वती, सुषमा, बबिता, सरफराज, नदीम, जोगिन्दर, हीना, शबाना, रबिका आदि मौजूद रही