वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का वनडे में रिकॉर्ड है 'विराट', आप भी कह उठेंगे वाह

reported by : प्रिंस सोलंकी 


वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के अगले मैच में कप्तान विराट कोहली पर फैंस की निगाहें टिकी हुई है। विराट इस विश्व कप में अच्छी बल्लेबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन वो अपने स्कोर को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को भी कप्तान विराट से बड़ी पारी की उम्मीद है और उनकी इस टीम के खिलाफ जिस तरह का रिकॉर्ड है उससे तो यही उम्मीद है कि विराट का बल्ला जरूर बोलेगा। 



भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन हैं। विराट ने सचिन को पीछे छोड़कर ये उपलब्धि हासिल की थी। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक अपने वनडे करियर में कुल 32 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 70.76 की शानदार औसत से 1840 रन बनाए हैं। विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 शतक लगा चुके हैं और 9 अर्धशतक उनके नाम पर है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 157 है। भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने इस टीम के खिलाफ 39 मैचों में 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए थे। सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक लगाए थे। सचिन ने इस टीम के खिलाफ नाबाद 141 रन की पारी खेली थी जो उनका बेस्ट स्कोर है। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64.15 की औसत से 1219 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित का बेस्ट स्कोर 162 रन है। विराट इस वक्त वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। मौजूदा टीम में रोहित दूसरे नंबर पर हैं।



विराट से उम्मीद


विराट कोहली इस विश्व कप में पिछली तीन पारियों में लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और अच्छी लय में दिख रहे हैं। उनसे अब बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। विराट ने भारत के लिए पांच मैचों की चार पारियों में 18,82,77,67 रन की पारी खेली है। विराट ने विश्व कप के चार मैचों में 61 की औसत से 244 रन बनाए हैं। विराट वनडे में 50 के बाद अपने शतक तक काफी जल्दी पहुंच जाते हैं, लेकिन इस विश्व कप में अब तक एक बार भी ऐसा नहीं हो पाया है। वैसे विराट का वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उससे तो यही उम्मीद की जा रही है कि वो इस टीम के खिलाफ एक बड़ी पारी जरूर खेलेंगे।