विदेशी पर्यटक के लिए भजनपुरा को-ऑपरेटिव सोसायटी ज्ञान की कुंजी साबित हो रही है—आर.के.शर्मा

REPORTED by :- प्रिंस सोलंकी 



पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया पैसिव मिल्क द्वारा दिल्ली हेल्थ केयर को-ऑपरेटिव सोसायटी की फील्ड विजिट का आयोजन दिल्ली हेल्थ केयर को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा आयोजित किया। नेपाल भ्रमण कार्यक्रम की उपलब्धियां अनुभवों को साझा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता संघ एशिया पेसिफिक द्वारा 14 जून 2019 को पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा गली नं.-2 में स्थित भजनपुरा कॉ-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी मुख्यालय पर फील्ड विजिट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता संघ एशिया पेसिफिक की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक मोहित दूबे कार्यक्रम अधिकारी लव ज्योति सिंह एवं कुमारी सिमरन सहित 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया। नेपाल भ्रमण दल के सदस्य एम.पी.एस. दांगी, पूर्व कोऑर्डिनेटर शिवदत्त सिंह, गजेंद्र पाल सिंह सारण, सूबे सिंह  पाराशर एवं आनंदपाल सिंह चौहान ने भाग लिया। एम पी एस दांगी पूर्व शिक्षा उपनिदेशक ने कार्यक्रम में बताया कि नेपाल सहकारिता आंदोलन भारत की अपेक्षा कहीं अधिक अग्रणी है। मात्र तीन करोड़ की आबादी में 34000 सहकारी समितियों सहकारी समितियों में 51.6 प्रतिशत मातृ शक्ति की भागीदारी, वार्षिक आम सभाओं में सदस्यों की 90%उपस्थित, सहकारी समितियों में परस्पर सहयोग जैसे नव कीर्तिमान स्थापित कर नेपाल आज स्वास्थ्य क्षेत्र बहुत आगे है, जहां 128 हेल्थ केयर को-ऑपरेटिव सोसायटी अति आधुनिक तकनीकी से युक्त सहकारी अस्पतालों का भली प्रकार संचालन कर रहे हैं तथा सदस्यों और आम जनता को सत्ता और गुणवत्ता पूर्वक इलाज मुहैया करा रहे हैं।



कार्यक्रम के अंत में भजनपुरा सोसायटी के महासचिव आर.के. शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता संघ एशिया पेसिफिक के अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की प्रार्थना की। उन्होने कहा कि भजनपुरा को-ऑपरेटिव सोसायटी के मुख्यालय में अब तक कई देशों को प्रर्यटक सोसायटी के अनुभव को साथ अपना अनुभव साझा कर चुके है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक पर्यटक हमारी सोसायटी के साथ इस तरह के कार्यक्रम करें। उन्होने कहा कि विदेशी पर्यटक के लिए भजनपुरा को-ऑपरेटिव सोसायटी ज्ञान की कुंजी साबित हो रही है। हेल्थ केयर कोऑपरेटिव के चुनौतियों और समस्याओं को आई.सी.ए. एशिया पेसिफिक की टीम ने नोट किया तथा विभिन्न स्तरों पर उठाने का आश्वासन दिया।