आनंद महिंद्रा ने क्रिकेट जगत की 'दादी फैन' को बताया 'lucky'

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को हराकर वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। शतक बनाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए, लेकिन मैच के दौरान और मैच के बाद जिस एक चेहरे ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं वो कोई क्रिकेटर नहीं हैं। ये थी 87 साल की चारुलता। इन्हें सोशल मीडिया पर 'फैन ऑफ द टूर्नामेंट' तक कहा जाने लगा है।


जो कि मैच के दौरान गले में तिरंगा स्काफ़ लपेटे हुए  नजर आईं. इन 'दादी फैन' से शतकवीर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भी मिलने पहुंचे। व्हील चेयर पर आई चारुलता ने दोनों खिलाड़ियों को जीत की बधाई के साथ आशीर्वाद भी दिया।



रातों-रात सुर्खियों में आईं चारुलता को अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने वर्ल्डकप के आगे के मैचों के टिकट स्पांसर करने का ऑफर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया।


आनंद महिंद्रा ने कहा मैं परंपरागत रूप से मैच नहीं देख रहा था, लेकिन इस बुजुर्ग भारतीय फैन को देखने के लिए टीवी शुरू किया है। ये वाकई एक मैच विनर हैं।


मैच खत्म होने के बाद आनंद महिंद्रा ने कहा की शाबाश इंडिया, अब ये निश्चित करें कि ये मैच जिताने वाली बुजुर्ग महिला सेमीफाइनल और फाइनल में भी मौजूद रहें, इन्हें फ्री टिकट भी  दें।


खास बात ये है कि चारुलता क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं और 1983 में जब कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जब विश्व विजेता बनी थीं, तभी भी वे ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद थी