अगर आप भी अग्रवाल है तो 28 जुलाई को पहुंचे दिल्ली

अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा समाज को संगठित कर 56 वां अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 28 जुलाई को दिल्ली में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 260 युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया है। दिल्ली अखिल अग्रवाल परिचय सम्मेलन के संगठन द्वारा पूरे देश में लगातार समाज को संगठित करने का कार्य परिचय सम्मेलन के माध्यम से किया जा रहा है। हालांकि अभी तक 55 शहरों में हर महा युवा-युवती के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।


उत्पाद राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश अरुण ने प्रेम के माध्यम से बताया कि दिल्ली में होने वाले परिचय सम्मेलन में युवतियों के पंजीयन सबसे ज्यादा हुए हैं। जिनमें 120 से 140 युवकों के पंजीयन किए जा चुके हैं, इसमें कई इंजीनियरं, डॉक्टर युवकों के पंजीयन किए गए हैं। साथ ही साथ तलाकशुदा एवं विदुर ऐसे भी 10 प्रत्याशियों ने अपने पंजीयन कराया है।



प्रतीक सिंगला युवक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन में दिल्ली के अलावा आगरा, झांसी, ग्वालियर, भोपाल, जयपुर, कोटा, भरतपुर आदि शहरों से भी अरब बंधु इस कार्यक्रम में अपने बच्चों के लिए रिश्ता ढूंढने 28 जुलाई को कल्याण मंदिर के पास दिल्ली में पहुंच रहे हैं।


 मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि सभी अग्र वधू इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। पहली बार युवक-युवतियों के पंजीयन निशुल्क किए गए हैं। सभी बायोडाटा को एकत्रित कर पत्रिका तैयार की जाएगी जिसका विमोचन 28 जुलाई को कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे श्री महाराजा अग्रसेन जी की पूजा के साथ होगा और इसी के अंतर्गत कार्यकर्ताओं का सम्मेलन समारोह भी आयोजित किया गया जाएगा।