हॉलीवुड फिल्म (Baby Driver) देखकर बैंक में लूट की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हो गया। हालांकि इनका तीसरा साथी अभी भी फरार है जिसकी तलाश अभी जारी है।
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन बदमाशों के नाम प्रवजोत और सुखदेव बताए जा रहे हैं। प्रवजोत ने हॉलीवुड फिल्म बेबी ड्राइवर से प्रेरित होकर बैंक लूट की साजिश रची थी और अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने दो दोस्तों को तैयार किया था। साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तीनों बदमाश 2 जुलाई को कृष्णा नगर इलाके स्थित कोटक महिंद्रा बैंक पहुंचे। लेकिन बैंक में मुस्तैद गार्ड इनसे भिड़ गए और इन तीनों को भागना पड़ा।
दिनदहाड़े बैंक में लूटपाट की सूचना पर शाहदरा जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसकी जांच करने के लिए कृष्णा नगर थाना पुलिस के अलावा, गीता कॉलोनी, गांधी नगर थाना पुलिस को लगाया गया। इसके साथ ही जिला स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी मदद के लिए लगाया गया। बदमाशों के आने-जाने के करीब ढाई किलोमीटर के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें बदमाशों का चेहरा कैद था। जिसके आधार पर प्रवजोत और सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि पुलिस का दावा है, तीसरा आरोपी भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
आरोपी प्रवजोत ने पूछताछ में खुलासा किया की उसका कपड़ों का कारोबार था, जिसमें की उसे घाटा हो गया था। घाटे से अपने आप को उभारने ने लिए उसने बैंक लूटने की साजिश रची। कोटकमहिंद्रा बैंक में उसका अकाउंट था। जिसकी वजह से बैंक में उसका आना जाना रहता था और वह बैंक के रास्ते से वाकिफ था। जिसका फायदा उठाकर उसने कोटक महेंद्रा बैंक लूटने की साजिश रची।