प्रिंस सोलंकी
पूर्वी दिल्लीः-विश्व भारती पब्लिक स्कूल गंगा विहार में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में कला चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने चित्रों से अपनी प्रतिभा को इस कला प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया। अभिभावक व अन्य गणमान्य लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा और बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मंजू शर्मा ने बताया कि बच्चों ने इस प्रदर्शनी में लगे सभी अलग अलग तरह के चित्रों जैसे घर की सजावट के लिए सामान, कला आकृति, घरों को सजाने के लिए अनेक तरह के चित्र, पक्षियों एवं अन्य सजावट का सामान को खुद बनाकर इस मुकाम तक पहुंचाया कि जो वेस्टेज सामान होता है, उसे इस तरह का उयोग मे लाकर आप भी अपने घर को की सजावट खुद कर सकते हैं।
स्कूल के बच्चों ने बताया कि उन्होंने अपनी क्लास टीचर के निर्देशन में इस प्रदर्शनी में जो भी चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया है। वह उन्होंने खुद अपने हाथों से घर के बेकार सामान से तैयार किया है। उहोने इस प्रदर्शनी के माधयम से संदेश दिया कि हम लोग अपने घर का वेस्टेज सामान यूं ही फेंक देते हैं, जबकि उसी सामान से हम घर को सजाने के लिए अनेक तरह की बेहतरीन चीज को बना कर घर की सजावट कर सकते हैं।
स्कूल प्रधानाचार्या विपिन शर्मा ने कहा कि विश्व भारती पब्लिक स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करता रहता है। इससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया है। उन्होंने सिद्ध कर दिया कि वे हर क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। इस प्रदर्शनी को देखने स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ अभिभावक एंव गणमान्य लोग मौजूद रहे।