बीजेपी पार्षद सचिन शर्मा ने दी स्वच्छता करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं

उत्तर-पूर्वी दिल्ली


पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन एवं वार्ड नंबर 51-ई, जनता कॉलोनी पार्षद सचिन शर्मा ने सैनेट्री विभाग के कर्मचारियों के लिए दो कमरों को दोबारा तुड़वा कर बनवाने के कार्य को नारियल फोड़कर हरी झंडी दी। दरअसल, उनके वार्ड में सैनेट्री विभाग के कर्मचारियों को ड्रेन नंबर-52 गोरख पार्क के पास दो कमरे मिले हुए हैं। जिनको कर्मचारी अपना समान और सर्दी गर्मी बरसात से बचने के लिए उपोग करते हैं। उनकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है। कर्मचारियों ने बताया कि दो कमरे हैं एक कमरे में दरार पड़ गई है, तो दूसरे कमरे की छत टपकती है। जिससे कर्मचारियों को बहुत परेशान का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए वे स्थानीय निगम पार्षद सचिन शर्मा के पास पहुंचे।



सचिन शर्मा ने इसके लिए ने दोनों कमरों को तुड़वा कर बनवाने के लिए 15 लाख का बजट बनवा कर भेजा जोकि 10 लाख पास होकर आ गया। सचिन शर्मा ने तेज निगाहें संवाददाता से बातचीत में कहा कि जो कर्मचारी हर मौसम में हमारे लिए जनसुविधाएं देने के लिए काम करते है। उनके बैठने तक के लिए स्थान सही न हो तो बहुत दुःख की बात है। इसलिए मैंने तुरंत इस कार्य के लिए बजट लाकर शुरु कराया है, जोकि महज तीन महिनों में बनकर तैयार हो जायेगा।



इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बिरेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि सचिन शर्मा ऐसे पार्षद है जो अपने वार्ड की जनता के साथ अपने वार्ड में जनता के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम करते है। यह काफी गंभीर समस्या है परन्तु सचिन शर्मा की पहल से इससे जल्द सही निजात मिल जाएगी, ये वाकई सराहनीय काम है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उदय कौशिक, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र खंडेलवाल, रमाकांत कौशिक, प्रकाश रंजन झा, शिवकुमार, आदेश गुप्ता सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।