डी.आर.पटेल जयंती पर 25 स्कूलों ने लिया प्रतियोगताओं में भाग

शनिवार को लिटिल फ्लॉवर्स पब्लिक इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा कबीर नगर में 7वां डी.आर.मैमोरियल अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महान शिक्षाविद् तथा लिटिल फ्लॉवर्स स्कूल प्रबंधन समिति के संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय डी.आर.पटेल के जन्मदिवस पर लगभग 25 विद्यालयों से आए हुए प्रतिभावान प्रतियोगियों के बीच लेख, नाटक, काव्य,पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतपाल (डी.डी.ईनार्थ-ईस्ट), एस.के.शर्मा (डी.डी.ई.जॉन-ट), डॉ.दीपाली भल्ला (मैनेजर लिटिल फ्लॉवर्स स्कूल, यमुना विहार) की उपस्थिति में एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कि प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पदक, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। बता दें कि स्वर्गीय डी.आर.पटेल साहब ने अपने कार्यकाल के दौरान तीन स्कूलों कि स्थापना की थी। जो आज एक विशाल वट वृक्ष के रूप में पल्लवित व पुष्पित हो रहे हैं।



इस रंगारंग कार्यक्रम में डॉ.दीपाली भल्ला द्वारा प्रस्तुत भजन ने दर्शकों का मन मोह लिया तो वहीं कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रबंधिका सी.एम.पटेल तथा प्रधानाचार्या नीता दुआ ने छात्रों को बधाइयां दी। साथ ही लिटिल फ्लॉवर्स इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन राजेश दुआ ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।