धार्मिक आयोजनों से समाज में मिलता है एकजुटता को बढ़ावा -चौ.फतेह सिंह

सावन का पवित्र महीना प्राम्भ होते ही शिव भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए हरिद्वार से जल भरकर अपने-अपने स्थान पर आकर उनका जल अभिषेक करते हैं। भोले बाबा के सबसे अहम अवतार के रूप में महाबली हनुमान को भी पूजा जाता है। इसी के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में स्थित मंडोली विस्तार चार खम्बे वाले मंदिर में शिव शक्ति कांवड़ समिति मंडोली एवं नटराज कलाकार सुधारक संस्था(पंजी) के सौजन्य से सावन के पहले मंगलवार को रामभक्त हनुमानजी की 551 दिऐं से महाआरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया।



जिसमें सैकड़ो की संख्या में रामभक्तों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और संकट मोचन बजरंगबलि को स्मरण किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य केवल देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना था। कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश एंवम् सोनू सुदामा ने बताया देश में जगह-जगह हिंसात्मक घटनाएं बढ़ने लगी है और देश में धर्म के नाम पर जगह-जगह आए दिन दंगे होते रहते हैं उसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी राम भक्तों ने शांति पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसके पश्चात रामभक्त संकट मोचन हनुमान जी की महा आरती की गई।



इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चौधरी फतेह सिंह भी उपस्थित रहे उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकजुट करने में काफी कारगर होते हैं। इससे आपसी भाई चारा बढ़ता है और एक दूसरे धर्म के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भानु प्रकाश, सत्य पहलवान, जितेंद्र प्रधान, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, नरेन्द्र सागर, बंटी माहौर, सुमित्रा देवी, राधा देवी, बबलू माहौर, ओम प्रकाश माहौर, रिया, रीना माहौर, बबलू राजस्थानी, सत्यम, विक्की, संदीप कुमार, भूपेन्द्र भारद्वाज आदि का अहम योगदान रहा।