उत्तर पूर्वी दिल्ली
राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां दिल्ली सरकार स्कूलों के लिए बड़े-बड़े वादे करती है, वहीं मौजपुर स्थित लिटिल फ्लॉवर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने नाले का गंदा पानी भरे होने के कारण बच्चों की छुट्टी की जाती है। इसमें न स्कूल की गलती है न बच्चों की, गलती तो केवल पीडब्लूडी की है। गंदे पानी भरा होने के कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को और स्कूल में आने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां स्कूल प्रशासन ने बच्चों के निकलने के लिए लकड़ी के पुल की व्यवस्था भी की हुई है। लेकिन स्कूल में बच्चे ज्यादा होने के कारण यह पुल छोटा पड़ जाता है।
करें भी तो क्या करें स्कूल...? इस समस्या से निजात पाने के लिए स्कूल ने कई तरह के प्रयास भी किए है, शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी यहां कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। गंदे पानी के कारण बच्चों को स्कूल में आने में काफी दिक्कतें होती हैं। जिसके कारण बच्चों के माता-पिता भी इस समस्या से काफी परेशान है और वो स्कूल से इसकी शिकायत करते हैं। बच्चों के माता-पिता का कहना है कि ये गंदा पानी हमारे बच्चों को बीमार कर देगा। यहां से बहुत गंदी बदबू भी आती है और उसमें पनपते मच्छर यहां से गुजरने वाले लोगों को बीमारी के लिए दावत देते हैं।
पास ही में लोग अपने एक्स-रे और जांच कराने आते हैं सेंटर के लोगों ने भी इस समस्या के लिए प्रशासन में शिकायत की मगर कुछ नहीं हासिल हुआ प्रशासन लोगों की मानें तो ये समस्यां पिछले करीब 20 दिनों से बनी हुई है। पास में ही पीडब्ल्यूडी द्वारा नाला बनाया जा रहा है जिसके कारण लोगों को पिछले 20 दिनों से इस समस्या को झेलना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कब तक पीडब्ल्यूडी विभाग स्थानीय जनता को इस समस्या से निजात दिलाता है।