केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के खिलाफ प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती बजट में ही पेट्रोल पर 2.50 रुपए और डीजल पर 2.30 रुपए प्रति लीटर एक्साइज बढ़ा दी। इस फैसले से गरीब, मध्यवर्ग और आम लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट कंपनियां, जो 400 करोड़ से अधिक का कारोबार कर रही है, उनको 25 फीसद से 30 फीसद तक आयकर घटाकर राहत दे रही हैं। दूसरी तरफ आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। सर्मिष्ठा ने केजरीवाल सरकार पर भी पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साढे चार सालों में पेट्रोल पर वैट की दर में 27 फीसद की वृद्धि की और डीजल पर वैट की 16.75 फीसद की वृद्धि की। केजरीवाल सरकार को अतिरिक्त एक्साइज और वैट दरों फायदा हो रहा है, इसलिए वे इस मामले पर चुप हैं।
शर्मिष्ठा ने कहा कि यूं तो आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों आपस में नूरा-कुश्ती करते रहते हैं, लेकिन जब मिलकर दिल्ली के गरीब करदाताओं को लूटने की बात आती है तो दोनों पार्टियां आपस में एक दूसरे का सहयोग करती है। उन्होंने प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी की दरों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। साथ ही आम आदमी पार्टी कि दिल्ली सरकार से भी वैट की दरों में कमी करने की मांग की है।