एमबीडी ग्रुप- बेटियों ने किए पिता के सपने साकार, माँ ने बताई अनमोल रत्न बेटियां

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 18 में एमबीडी ग्रुप ने अपना नौवें संस्थापक दिवस के मौके पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस प्रेसवार्ता में  एमबीडी ग्रुप के चेयरमैन सतीश बाला मल्होत्रा ने अपनी दोनों बेटियां मोनिका मल्होत्रा कंधारी, सोनिका मल्होत्रा के साथ मीडिया कर्मियों के समक्ष एमबीडी ग्रुप द्वारा अनेक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को साझा किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने एमबीडी ग्रुप के शुभारंभ से लेकर अब तक की उपलब्धियों को भी बताया.


उन्होंने बताया कि पंजाब के जालंधर से मल्होत्रा बुक डिपो नाम से एक छोटी सी दुकान से एमबीडी ग्रुप की शुरुआत की गई थी. जिस की शुरुआत एमबीडी ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय अशोक मल्होत्रा द्वारा की गई. स्वर्गीय पिता के सपनों को साकार करने के लिए, मां के साथ उनकी दोनों बेटियां इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर एमबीडी ग्रुप को शिखर तक ले जाने के लिए संघर्षरत है.



इस मौके पर एमबीडी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि मेरी दोनों बेटियां मेरे दो अनमोल रत्न है वैसे तो बेटियों के लिए समाज अनेक कायस्थ लगाता है. लेकिन इस मां को अपनी बेटियों पर गर्व है और फक्र से अपनी बेटियों के एमबीडी ग्रुप और उसके सभी कर्मचारियों तथा समाज के कमजोर वर्गों को मजबूत करने के कार्य को बताया.


दोनों बेटियों की माने तो उन्होंने अपने पिता के सपनों को साकार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. प्रेस वार्ता में एमबीडी ग्रुप द्वारा समाज के लिए और अपने कर्मचारियों के लिए किए गए कार्यों को चित्रों के माध्यम से एक लघु फिल्म के द्वारा दर्शाया गया. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से एक मां ने अपनी बेटियों के लाइव्स टच के लिए कर रहे कार्यों को उजागर किया. जिससे साफ जाहिर है कि ये बेटियां उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे एमबीडी ग्रुप के साथ समाज के लिए वरदान साबित हो रही हैं.