एनसीसी की 5 दिल्ली बटालियन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

प्रिंस सोलंकी


नई दिल्ली, दिल्ली के एनसीसी भवन में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें छह सौ से ज्यादा कैडेट सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर की जानकारी देते हुए एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि एनसीसी की  5 दिल्ली बटालियन द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को सैन्य अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शिवि्र में 31 स्कूल और खालसा, अंबेडकर, किरोड़ीमल, आर्यभट्ट और श्यामलाल कॉलेज समेत 5 कॉलेजों के 611 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। दिल्ली के एनसीसी भवन में आयोजित इस दस दिवसीय शिविर में कमानडिंग ऑफिसर कर्नल आर के सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन्द्र सिंह, कार्यवाहक सूबेदार मेजर जीवन सिंह, सूबेदार रामबीर सिंह, रंजीत सिंह, हवलदार योगराज, राकेश, ए के मिश्रा और हवलदार प्रदीप कैडेटों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।



शिविर में कैडेटों को ड्रिल, क्वार्टर गार्ड, फायरिंग, हथियारों का ज्ञान, खेल गतिविधियों सहित एनडीआरएफ द्वारा भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शिविर में नन्हें कैडेटों का प्रदर्शन हर किसी को दांतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर रहा है। कैडेटों के लिए शिविर में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा रही हैं।



शिविर में मुख्य रूप से एनसीसी अधिकारी सतराज सिंह, हुसन चंद, अशोक कौशिक, लक्ष्मी चंद, धर्मपाल, पप्पू सिंह, एसयूओ दीपांशु गुप्ता, अंकित कुमार, सन्नी, कैडेट हरकिरन, रोहित, मणिकांत और तुषार सहित काफी संख्या में कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।