एनसीसी स्थापना दिवस पर किया जाएगा पूर्व कैडेटों को सम्मानित

दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 15 जुलाई को होने वाले 'एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2019' पर चर्चा की गई। बैठक और पुरस्कारों की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि दूसरी बार एनसीसी अचीवर्स अवार्ड का आयोजन भी नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्थापना दिवस के मौके पर 15 जुलाई को एनसीसी के पूर्व कैडेटों को सम्मानित किया जाएगा। दूसरे एनसीसी अचीवर्स अवार्ड के लिए 22 एनसीसी कैडेटों को चयनित किया गया है जिन्होंने एनसीसी के प्रशिक्षण के दौरान भी उपलब्धियां हासिल की थीं और आज वे अपने-अपने क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर चुके हैं।


 इसमें सेना, पत्रकारिता, शिक्षा, कला, संस्कृति और अन्य कई क्षेत्रों से पूर्व कैडेटों को निर्णायक मंडल द्वारा चुना गया है। इसमें मुख्य रूप से लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश चौधरी, मेजर जनरल अजय सेठ, कमानडेंट मोहनदास, मेजर राज चौधरी, जज मनोज पांडे,  टीवी न्यूज़ एंकर ममता चोपड़ा, युवराज, स्टार्टअप गुरु मोहन चंद्रा, पत्रकार शकंर सिंह, अनिल बाल्यान, रोयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के उपाध्यक्ष सुशील आनंद, संस्कृति मंत्रालय से जितेन्द्र कुमार, छत्तीसगंढ़ की पहली राष्ट्रीय निशानेबाज कोमलश्रीवास, दिल्ली पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रजनी, पर्यावरण रक्षक रवि ज्ञान चौधरी, सब लेफ्टिनेंट अरविन्द यादव, रूचि शंकर और हॉर्स राइडर नगेंद्र आदि के नाम शामिल हैं।



 क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उज्जवल चुघ ने बतायाकि इनके अलावा दिल्ली के दो सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों को भी इसमें पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिसमें लड़कों में जहां डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज को चयनित किया गया है तो वहीं लड़कियों में जानकी देवी महाविद्यालय को और ओवरआल कॉलेज का खिताब केरल के पीआर एनएसएस कॉलेज  को प्रदान किया जाएगा। सचिव सीताराम ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान दो एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर को भी सर्वश्रेष्ठ एएनओ के रूप में चुना गया है इसमें किरोड़ीमल कॉलेज के मेजर डॉ. एस के कौशिक और लक्ष्मीबाई कॉलेज की लेफ्टिनेंट डॉ. सीमा कौशिक का नाम शामिल है।


कोषाध्यक्ष कर्ण कपूर ने बताया कि पिछले तीन महीने के दौरान करीब पांच सौ से ज्यादा ऑनलाइन नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसमें से चुनिंदा कैडेटों को निर्णायक मंडली ने इस साल के लिए चयनित किया है और ये सिलसिला आगे भी हर साल यूं ही जारी रहेगा। पुरस्कार समारोह से पहले पूर्व कैडेट अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन जीसीआई नीवा सिंह और मनीष तिवारी द्वारा किया जाएगा। केएमसी में आयोजित इस कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से गिरीश निशाना, उज्जवल चुघ, सीताराम, कर्ण कपूर, नीवा सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, डॉ. शिव कुमार कौशिक, डॉ. वीरेन्द्र, डॉ. सुमित आदि मौजूद थे।