गरीबों के मसीहा बने मनोज तिवारी, कहा- सांसद में है बहुत ताकत   

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने फीता काटकर किया शास्त्री पार्क जग प्रवेश अस्पताल के सामने पांडू शीला से लेकर जीटी रोड तक नवनिर्मित सड़क एवं इलाके की अतिरिक्त गलियों की मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया. दरअसल यह रोड कई वर्षों से बेकार हालत में थी जबकि न्यू उस्मानपुर थाना, सीएनजी पेट्रोल पंप, दमकल केंद्र और जग प्रवेश अस्पताल आदि इसी रोड पर स्थित हैं लेकिन इस रोड के खराब होने से इन सभी संस्थानों के गेट इस रोड की तरफ से बंद थे.



सांसद मनोज तिवारी के अथक प्रयास से यह रोड बनाई गई है. साथ ही अब उपयोग संस्थान इस रोड का उपयोग भली-भांति कर सकेंगे. जनता को भी इस रोड का बहुत लाभ मिलेगा. यही नहीं शास्त्री पार्क रेड लाइट पर लगने वाले जाम पर भी इस रोड के चलने से काफी फर्क पड़ेगा. इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने यहां उद्घाटन के साथ-साथ आम जनता की समस्याएं भी सूनी और 2021 तक सभी लोगों को घर देने का वादा किया. मनोज तिवारी ने कहा की 'मेरा पूरा प्रयास है कि अपनी लोकसभा को दिल्ली की बेहतर लोकसभा बनाऊं और जनता को जल्द ही यह एहसास होगा कि वह एक बेहतर दिल्ली में रह रहे हैं'.


जिला अध्यक्ष अजय महावर ने कहा कि सांसद मनोज तिवारी पर पार्टी एवं जनता का बहुत भार रहता है. बावजूद इसके अपनी व्यस्त राजनीतिक जीवन से समय निकालकर वह अपनी लोकसभा के लिए बेहतर कार्य करने में जुटे हैं. इस उद्घाटन के मौके पर उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष अजय महावर, मीडिया सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यू.के चौधरी, कौशल मिश्रा के साथ अनेक क्षेत्रीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.