गुलाबी रंग के लेडीज पर्स से मचा हड़कंप

दिल्ली के सराय काले खां से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां गुलाबी रंग का लेडीज़ पर्स स्कैनर के पास लावारिस मिला। जिसमें चेक करने पर सोने के आभूषण व रुपए पाए गए। 11 जुलाई को करीब 6.40 बजे सायं थाना-हजरत निजामुद्दीन रेलवे के सराय काले खां साइड DOB पर तैनात GRP Ct. महेश कुमार व प्रेम नारायण को दोनों सिपाहियों ने मौजूद सवारियों से इसके बारे में पता करने की कोशिश की मगर  कोई सुराग न चलने पर दोनों सिपाहियों ने तुरंत थाने में लाकर ATO/Insp. शिवचरन मीना के हवाले किया।



ज्वैलरी पाउच पर भरतपुर के ज्वैलर का पता अंकित मिला था और समय भी कोटा साइड जाने वाली मेवाड़ exp. का था। इस आधार पर इंस्पेक्टर साहब ने GRP के थाना मथुरा, भरतपुर व GRP पोस्ट -बयाना, हिंडौन को सूचित किया और ज्वैलर से भी सुराग लगाने की कोशिश की मगर पता नहीं चल पाया। इसलिए बरामद सामान को बतौर अमानत सूची तैयार कर थाना मालखाना में रखा गया और तलाश जारी रखी गई।


जिस पर आज थाना-HNRS में अपनी Lost report दर्ज करवाने आये श्री पुष्पेंद्र शुक्ला (सोनू) पुत्र होरी लाल निवासी मनोहर कॉलोनी, बैर जिला-भरतपुर राजस्थान को हर तरह से तस्दीक कर  सोने  के आभूषणों व नकदी  से भरा बैग हवाले किया। जिसमें करीब 3 लाख के सोने के आभूषण व करीब 3,000 रुपए थे।