‘इंडियन आइकन अवार्ड’ के द्वारा समाज सेवा से जुड़े लोगों को मिला सम्मान   

दिल्ली के द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में 'इंडियन आइकन अवॉर्ड' का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन नेहा श्रीवास्तव ने किया।  'इंडियन आइकन अवार्ड'  के द्वारा उद्योगपति और समाज सेवा से जुड़े लोगो को सम्मानित किया गया। एंकर एंव अभिनेता गौरव शर्मा द्वारा मनीष जय हिंद  निर्देशक (ए स्टार पैकर्स एंड मूवर्स)  को शिफ्टिंग  उद्योग में अपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए 'इंडियन आइकन से सम्मानित किए गए।



मनीष जय हिंद ने बताया कि हमने उत्कृष्टता के लिए कई पुरस्कार हासिल किए हैं। लेकिन असली श्रेय हमारी टीम और ग्राहकों को जाता है। हम अपनी टीम और ग्राहकों को उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देते हैं। ये क्षण हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारी सेवा में सुधार करते हैं।


जब तक कि हम अपने ग्राहकों को संतुष्ट नहीं कर सकते। हम अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ही काम करते हैं। इस मौके पर बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं- हंसराज हंस (सांसद व सिंगर), मालविका राज बॉलीवुड अभिनेत्री, संजीव मलिक, देविका मालिक, नक्कूल गांधी |