जानिए किस लैंड पर उतरेगा Cricket World Cup- 2019, इंग्लैंड या न्यूजीलैंड

क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैम्पियन देने के लिए तैयार है. यह नया मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें रविवार को यानि की आज एक-दूसरे के खिलाफ 3:00 बजे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल खेलना है.



इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. हालांकि इस बार उसे मेजबान होने के नाते खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इंग्लैंड ने मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में कदम रखा है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब के प्रबल दावेदार भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. कीवी टीम को 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.



गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के फंस ने फाइनल के टिकेट एडवांस बुक करा लिए थे. लकिन भारतीय प्रशंसको के अरमानों पर कीवियों ने पानी फेर दिया. अब देखना ये होगा की इस वर्ल्ड कप को जितना का सपना कौन सी टीम पूरा करती है. बता दें, इस पुरे टूर्नामेंट में भारत केवल इन्ही दोनों टीम से हारी थी जोकि आज एक दुसरे से वर्ल्ड कप- 2019 को जितने के लिए मुकाबला करेंगी.