जानिए किस प्रकार बना सकते है, अपने क्षेत्र को मच्छर मुक्त

मानसून शुरू हो चूका है और डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी  पैदा होने लगी है. जिसके चलते पूर्वी दिल्ली नगर निगम यमुना विहार पार्षद प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली यमुना विहार सी-4  रथ वाले मंदिर से लेकर उनके कार्यालय यमुना विहार सी-9 तक की गई. इस रैली में डॉक्टर यू.के.चौधरी, यश ढींगरा, स्थानीय आरडब्ल्यूए सफाई कर्मचारी, मलेरिया विभाग कर्मचारी सहित स्थानीय जनता ने भाग लिया.



पार्षद प्रमोद गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा हमारे वार्ड में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया है जोकि तिन दिन तक अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी और हम हर संभव लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न करेंगे साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उनके वार्ड में बीते वर्ष एक-दो लोगों को इन बीमारीयों का सामना करना पड़ा था परंतु इस वर्ष हम अपने वार्ड को पूर्ण रूप से इन बीमारियों से मुक्त करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे.   


रैली में लोगों ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया बचाव जागरूकता अभियान पर हाथों में बैनर लेकर जनता को जागरुक किया. यही नहीं लाउडस्पीकर के माध्यम से भी जो लोग आसपास घरों में हैं, उनको भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही पम्पलेट बांटकर जनता को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए. जबकि डॉक्टर यू.के.चौधरी ने इन बीमारियों से बचने के लिए सरल उपाए भी बताए की किस प्रकार हम इन बीमारियों से बच सकते हैं. ये बीमारियां मच्छर काटने से होती है जो मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं. इसलिए हमे अपने घर में या घर के आसपास पानी एकत्रित नही होने देना चाहिए.