जल्द हो सकते हैं दिल्ली पुलिस में कई फेरबदल...

Reported by :- संदीप कुमार 


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में जल्द कई फेरबदल हो सकते हैं। विशेष आयुक्त स्तर के एक अधिकारी शनिवार को दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त हो गए, वहीं डीजी गोवा मुक्तेश चंदर की वापसी दिल्ली पुलिस में हो गई है। हालांकि अभी उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है।



1987 बैच के आइपीएस प्रदीप कुमार भारद्वाज पिछले शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। वह दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त ट्रेनिंग पद पर थे। इनकी सेवानिवृत्ति से दिल्ली पुलिस में अब 1987 बैच के केवल एक वरिष्ठ आइपीएस ताज हसन ही बचे हैं। वह विशेष आयुक्त यातायात के पद पर तैनात हैं। 1986 बैच में कोई भी आइपीएस यूनियन टेरिटरी कैडर यानी दिल्ली पुलिस में नहीं है। इस बैच से ऊपर 1985 बैच में पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के अलावा अजय कश्यप व एसएन श्रीवास्तव हैं। अजय कश्यप तिहाड़ जेल के डीजी हैं, वहीं एसएन श्रीवास्तव डेपुटेशन पर स्पेशल डीजी जम्मू एंड कश्मीर जोन, सीआरपीएफ में तैनात हैं। मुक्तेश चंदर 1988 बैच के आइपीएस हैं। मुक्तेश चंदर 2013 में संयुक्त आयुक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा, 2014-2016 विशेष आयुक्त यातायात व 2016-2019 डीजी गोवा रहे। प्रदीप कुमार भारद्वाज के सेवानिवृत्त होने पर हो सकता है कि उनकी जगह ही मुक्तेश चंदर को जिम्मेदारी सौंपी जाए। अथवा कोई अन्य जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।



डीसीपी स्तर पर भी कुछ फेरबदल किया जा सकता है। डीसीपी दक्षिण जिला विजय कुमार का आइबी में तबादला कर दिया गया है। दिल्ली से बाहर न जाने के लिए उन्होंने खुद ही आइबी में जाने के लिए कई महीने पूर्व आवेदन किया था। उत्तरी जिला डीसीपी नूपुर प्रसाद का भी सीबीआइ में एसपी पद पर स्वीकृति मिल गई है। कुछ महीने पूर्व दिल्ली से गोवा भेजे गए डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने भी दिल्ली वापसी के लिए सीबीआइ में एसपी पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन विजिलेंस से उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिल पाया। उनकी पत्नी डीसीपी असलम खान ने भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम में चीफ विजिलेंस ऑफिसर पद पर आने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें भी क्लीयरेंस नहीं मिल पाया।



दिल्ली पुलिस में डीसीपी पद पर तैनात कुछ दानिप अधिकारियों को आइपीएस का तमगा मिल गया, लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। जिन दानिप अधिकारियों को आइपीएस का तमगा दिया गया, उनमें एयरपोर्ट डीसीपी संजय भाटिया, राजन भगत, रेलवे डीसीपी डीके गुप्ता, पीसीआर में तैनात सतवीर कटारा के अलावा वर्षा शर्मा व राजेंद्र सिंह सागर शामिल हैं। इन्हें भी जिले की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।