ज्वाला नगर में सात झुलसे,सिलेंडर के गैस रिसाव से हुआ था धमाका

REPORTED by :- प्रिंस सोलंकी 


पूर्वी दिल्ली : विवेक विहार इलाके के ज्वाला नगर में रविवार सुबह एलपीजी सिलेंडर के रिसाव से एक घर में धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में तीन बच्चों के साथ ही सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए, सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां ढाई वर्ष की बच्ची को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। सातों घायल 60 फीसद से अधिक झुलसे हैं। सभी अस्पताल में भर्ती हैं।



हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस सिलेंडर रिसाव को आग का कारण बता रही है, पुलिस को घर में रखा एलपीजी का सिलेंडर सुरक्षित मिला है।



घायलों की पहचान रवि रंजन (32), पत्नी अंशु देवी (30), ढाई वर्ष की बेटी बुनेश, पड़ोसी अल्तमश (35), बबीता (33) और इनकी दो बेटियां लवली (9) और गुनगुन (7) हैं। अस्पताल में बुनेश की हालत नाजुक है।



पुलिस के अनुसार, गली नंबर-3 ज्वाला नगर में मंटूरीलाल का चार मंजिला मकान है। भू-तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। मकान की ऊपरी मंजिलों पर किरायेदार रखे हुए हैं। तीसरी मंजिल पर बने अलग-अलग कमरों में रवि रंजन, असगर व मंटूरीलाल के बेटे बॉबी अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार सुबह 8:45 बजे अल्तमश ने खाना बनाने के लिए गैस का चूल्हा जलाया, अचानक कमरे में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही आग ऊपरी मंजिल पर फैल गई, वहां मौजूद रवि, उनकी पत्नी अंशु, बेटी बुनेश, बॉबी की पत्नी बबीता व दोनों बेटी लवली व गुनगुन साथा ही असगर की पत्नी अल्तमश झुलस गईं। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीसीआर की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।