कारगिल विजय परेड



नई दिल्ली

कारगिल विजय दिवस को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। रविवार को  नई दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर इंडिया गेट तक वीरता युवा शक्ति संगठन, एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली और यूथ फॉर इंडिया द्वारा कारगिल विजय परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में काफी संख्या में एनसीसी कैडेटों के साथ स्कूली विद्यार्थियों और सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


परेड में शामिल हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने के मौके पर अपने वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए और एकता का सदेश देने के लिए अस परेड का आयोजन किया गया है। वीरता युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष सीता राम ने कहा कि हम युवा संदेश देना चाहते हैं कि एनसीसी सदैव भारतीय सेना के साथ है।


एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष गिरीश निशाना  और वरिष्ठ उपाध्यक्ष उज्जवल चुघ भी परेड का हिस्सा बने। उज्जवल चुघ ने कहाकि इस परेड के जरिये विजय दिवस का संदेश हम देशभर में देना चाहते हैं। परेड के बाद इंडिया गेट के वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी सदस्य हेमलता नेगी , धर्मेन्द्र शर्मा, निखिल रंजन, क़ष्णा, आयशा, मोनू डागर समेत काफी संख्या में एनसीसी कैडेट मौजूद  रहे।