कावडियां को कहीं भी दिक्कत में देखे, तो तुरन्त मदद करें—योगेश सोलंकी

 


पूर्वी दिल्ली


इन दिनों दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिला में राजस्थान व हरियाणा जाने वाले कावडियों की भीड चल रही है। कावड शिविरों पर भी कावडियों की भीड आराम कर रही है। साथ ही भारी गर्मी और उमस के बीच वारिश के कारण कावडियों के स्वास्थ्य में कोई परेशानी न हो, उसके लिए सर्वजनहित समाज कल्याण समिति संस्था की एक एंबुलेंस 24 घंटे यमुना विहार कावड कैम्प पर मौजूद रहती है।



संस्था अध्यक्ष योगेश कुमार सोलंकी ने बताया कि  रविवार को दोपहर गर्मी के कारण 2 कांवडियों की  तबीयत खराब हो गई थी।  उस समय  एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ा फिर पुलिस की पीसीआर को कॉल की गई और पुलिस पीसीआर से  कांवडियों को अस्पताल तक पहुंचाया।  इसको देखते हुए संस्था ने अपनी एक एंबुलेंस कावड सेवा  कैम्प  यमुना विहार  पर  सेवा में खड़ी कर दी है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी परेशानी हो तो तुरन्त सेवा मुहैया कराई जा सके। यह एबूलेंस 24 घंटे कावड कैम्प पर कावडियों की सेवा में तत्पर रहेगी।



संस्था अध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि आप किसी भी समाज या धर्म से है लेकिन धर्म के कार्य में बढ-चढ कर अपना सहयोग करें। यदि आप किसी भी कावडियां को परेशानी में देखे तो तुरन्त उसकी मदद करें, इससे कावडिया का जल सुरक्षित उसकी मंजिल तक पहुंच जायेगा और आप को भी कावड यात्रा का पुण्य मिलेगा।