कावडियों की सुरक्षा में हर चौराहे पर दिल्ली पुलिस तैनात—अतुल ठाकुर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली


30 जुलाई को जलाभिषेक बताया जा रहा है। इसकी तिथि भी नजदीक आ रही है। जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे ही दिल्ली में कावड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके चलते दिल्ली पुलिस और अन्य पुलिस बल भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं, जहां भीड़  वाले इलाको से कावडिये गुजर रहे है, उस इलाके के चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जैसे यमुना विहार, मौजपुर चौक, सीलमपुर इन सभी जगह पर दिल्ली पुलिस सिविल डिफेंस स्वयंसेवी संगठन के साथ अन्य पुलिस वाली तैनात किया गया है। हर कांवड़ शिविर पर मचान बनाकर उस पर भी दिल्ली पुलिस का जवान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।



       जिला उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में कांवडियों की भीड़ और भी बढ़ने वाली है। इसके मद्देनजर उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर से लेकर सीलमपुर तक पूरी रोड पर रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी भी कावड़िया को सड़क पर चलते हुए वाहन से असुविधा ना हो और शिव भोले का पवित्र गंगाजल लेकर वह पूरी सुरक्षा में दिल्ली से गुजरे। उन्होंने जनता से भी अपील  की है कि किसी भी कावडिया को किसी भी परेशानी में देखे तो तुरन्त उसकी मदद करें और पुलिस को सूचित करें।