कैलाश जैन- विधानसभा में भी फतेह हासिल करेगी भाजपा

भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान की शुरूआत जोरो पर चल रही है. इसी के तहत मंगलवार को नवीन शाहदरा जिला द्वारा शिव मंदिर धर्मशाला वेस्ट ज्योति नगर में  भव्य कार्यक्रम किया गया. जिसमें संगठन मंत्री सिद्धार्थन के साथ जिलाध्यक्ष कैलाश जैन एंव जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी एंव नेतागण के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अभियान को महापर्व के रुप में मनाया गया जिसके तहत सैकडों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे.



साथ ही नए-नए चेहरों ने भाजपा की सदस्यता लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने का काम किया. कार्यक्रम में सदस्यता लेने के साथ कार्यकर्ताओं ने अतिथियों के साथ फोटो भी खिचवाई. यही नही इस कार्यक्रम में आगे इस सदस्यता अभियान को विश्व व्यापी अभियान के रुप में चलाने की योजना तैयार की. सिद्धार्थन एंव हर्ष मल्होत्रा ने सभा को सम्बोधित करते कहा कि यह अभियान हर-हर मोदी घर-घर मोदी की तर्ज पर हर घर तक पहुंचना चाहिए. इस अभियान में महिला मोर्चा से सैकडों महिलाएं शामिल रही.


जिलाध्यक्ष की माने तो इस अभियान को सफल बनाने में नवीनी शाहदरा जिला पूरी ताकत के साथ हर घर तक पहुंच कर भाजपा परिवार में जोडेगा. सदस्य किसी भी जाति का हो या किसी भी धर्म का 'भाजपा सबके साथ सबका विकास' की नीति पर सभी को अपने साथ लेकर आगे बढेगी और विधान सभा में फतेह हासिल करेगी.