REPORTED BY:- संदीप कुमार
पूर्वी दिल्ली: करावल नगर मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है। भजनपुरा से दयालपुर तक पांच करोड़ रुपये की लागत से सड़क का पुनर्निर्माण होगा। इसके साथ ही दयालपुर से करावल नगर तक 1300 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण होगा। इस पर दस करोड़ की लागत आएगी। रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी ने दोनों कार्यो का शिलान्यास किया। तीन चरणों में यह काम पूरा होगा। मुस्तफाबाद के विधायक जगदीश प्रधान व करावल नगर के विधायक कपिल मिश्र के विधायक निधि से यह फंड मिला है।
सांसद मनोज तिवारी ने इस कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप सरकार अपने राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण के बाद लाखों लोगों का आवागमन सुगम होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह रोड करावल नगर एवं मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है, इसके चौड़ीकरण का काम वर्षों से अधूरा पड़ा था। इस कारण क्षेत्र में लोगों को जाम से जूझना पड़ता था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी क्षेत्र के मतदाताओं ने करावल नगर रोड का मुद्दा उठाया।
वहीं विधायक जगदीश प्रधान ने कहा कि बड़ी रुकावटों के बाद भी यहां विकास कार्य मंजूर हुआ है, जिसे जनता के सहयोग से हम पूरा करेंगे। विधायक कपिल मिश्र ने कहा कि ये कार्य समय से पूरा होगा। इस मौके पर प्रदेश मंत्री मीनाक्षी, जिलाध्यक्ष अजय महावर व कैलाश जैन, महामंत्री मास्टर विनोद, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी, आनंद त्रिवेदी, पार्षद पुनीत शर्मा व मास्टर सत्यपाल सिंह, रीना देवी, चौधरी रामवीर सिंह, सतीश चौधरी, चौधरी सुग्रीव सिंह, शिव कुमार गुप्ता, अक्षय पुरोहित, मंडल अध्यक्ष तेजपाल चौहान, पवन प्रधान मौजूद रहे।