के.सुब्रमण्यन- भारतीय परंपरा अनुसार लाल कपड़े में रखे गए, बजट के दस्तावेज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनडीए के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए, पुरानी परंपरा को बदला। इस बार बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में रखने के बजाए एक लाल रंग के कपड़े में रखा गया जिस पर 'अशोक चिन्ह' बना हुआ है। मुख्य आर्थिक सलाहकार के.सुब्रमण्यन ने इस पर का कहा कि वित्त मंत्री ने लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज को रखा है। यह एक भारतीय परंपरा है। यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। यह बजट नहीं, 'बही खाता' है।



गौरतलब है कि जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को प्रचंड बहुमत मिला है तो इसमें सबसे बड़ा हाथ कल्याणकारी योजनाओं का भी रहा है। लेकिन इन योजनाओं के लिए पैसा काफी कम है और उम्मीद है कि इसमें फंड बढ़ाने की घोषणा होगी लेकिन आर्थिक हालात और राजकोषीय घाटा कम करने का भी लक्ष्य रखा है, इसको देखते हुए सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है।


हालांकि, बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.34 अंकों की तेजी के साथ 39,990.40 पर जबकि निफ्टी 18 अंकों की मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 95.83 अंकों की मजबूती के साथ 40,003.89 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,972.15 पर कारोबार करते देखे गए।