मोदी को मिला मुस्लिम महिलाओं व युवाओं का साथ--अजय महावर

दिनेश सोलंकी 


पूर्वी दिल्ली,भाजपा उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष अजय महावर के निवास स्थान यमुना विहार पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने तत्काल तीन तलाक की आजादी का कानून पास होने पर उनको बधाई दी। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पक्ष में नारे लगाए और उनकी लंबी उम्र की  दुआएं दी। वहां पर उपस्थित मुस्लिम समाज की महिलाओं ने तलाक और हलाला के क्रूर अमानवीय दोषों को भी बताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय महावर ने कहा कि तीन तलाक से प्रभावित होने वाली करीब 75% मुस्लिम महिलाएं गरीब पर की होती है। प्रधानमंत्री उन मुस्लिम समाज की महिलाओं को पीछे नहीं छोड़ सकते थे। तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई मुस्लिम महिलाओं  ने की थी। सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की समस्या को समझा और बिना स्वार्थ के उनका साथ दिया।



इस निर्णय से मुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना न रहा। देश में मुस्लिम महिलाओं की जीत हुई है और सदियों से  चली आ रही कट्टरवादिता पर एक प्रहार हुआ। मुस्लिम महिलाओं को तत्काल तलाक की बेड़ियों से मोदी सरकार ने  आजादी दिलाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर पूर्वी जिला प्रवक्ता व श्री राम कॉलोनी मंडल प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता, मुस्लिम समाज से सरवरे आलम, अमजद, जलालुद्दीन, अंसार खान, रजिया बेगम, रेशमा, फरजाना, शहनाज सहित सैकड़ों  महिलाएं उपस्थित  थी।