नीरज बवाना गिरोह के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार..

Reported by :- दिनेश सोलंकी 


नई दिल्ली : नीरज बवाना गिरोह के हिस्ट्रीशीटर और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। कई मामलों में वह जेल जा चुका है और हत्या के दो मामलों सहित हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार था। उस पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। उसकी पहचान हरियाणा के रोहतक के चीरी गांव के रहने वाले सोनू जाट उर्फ सोनू चीरी के रूप में हुई है। वह होटल मैनेजमेंट की स्नातक की पढ़ाई कर चुका है। उससे एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए हैं।



स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया कि एक माह पहले स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि नीरज बवाना गिरोह का बदमाश सोनू जाट बाहरी दिल्ली में छिपा है। सूचना पर सोनू जाट को पकड़ने के लिए एसीपी अतर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद और अमूल त्यागी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। 28 जून को टीम को सूचना मिली कि सोनू जाट अपने साथी से मिलने 29 जून को रात दो से ढाई बजे के बीच मुकंदपुर में भलस्वा डेयरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर आने वाला है।



टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस मिले हैं। पूछताछ में उसने बताया कि 20 जनवरी को उसने सु¨खदर, निशांत बवाना, या¨वदर के साथ मिलकर शालीमार बाग थाना क्षेत्र में मोहित की हत्या की थी। एक फरवरी को उसने सु¨खदर, सुनील और दो नाबालिगों के साथ विकास उर्फ विक्की चौहान की हत्या की थी। मार्च में मोनू बजीतपुर के साथ मिलकर अपराध करने की फिराक में था, लेकिन उस दौरान मोनू को पुलिस ने पकड़ लिया था और वह बचकर भाग निकला था।