ब्यूरो नॉएडा
नोएडा स्पेशल इकॉनोमिक जोन (NSEZ) में स्थित एक प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में सोमवार को करीब पौने चार बजे भीषण आग लग गई. बता दें कि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ काले धुएं का गुबार छाया दिख रहा था. बताया जा रहा कि इस आग ने बराबर की दो कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है और अभी भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों में प्लास्टिक का सामान बनाया जाता है, जिस कारण आग ने लगातार भीषण रूप ले रखा है। प्रत्यक्षदर्शी सुनील के बताया कि मौके पर दमकल की कई गाडियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. हालांकि फैक्ट्री में आग लगने का कारण साफ़ नहीं हो पाया है.