पूर्वी दिल्ली नगर निगम में ऐसा पहली बार हुआ. जब अधिकतर महत्वपूर्ण पदों पर महिला शक्ति का वर्चस्व स्थापित हुआ, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाया. बता दें जोनल स्तर पर दो प्रमुख पदों पर आसीन महिला निगम उपायुक्त भानु प्रभा और डॉ. पूजा जोशी का तबादला कर दिया गया है. अभी इनकी जगह किसी अधिकारी को भेजा जाएगा यह तय नहीं किया गया है. इन दोनों निगम उपायुक्त का निगम में बहुत ही संक्षिप्त कार्यकाल रहा.
जहां 2015 बैच की आईएएस अधिकारी भानु प्रभा करीब 5 महीने रही. वही पूजा जोशी को आए करीब एक महीना ही हुआ है. गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंशु कमलकांत है. वहीं निगम आयुक्त डॉ. दिलराज कौर है. निगम के दोनों ही सबसे महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं आसीन है. इसके अलावा शाहदरा दक्षिणी जोन की चेयर पर्सन कंचन महेश्वरी है. निगम की अतिरिक्त आयुक्त अलका शर्मा है.
इसके अलावा निगम मुख्यालय में आरती लाल शर्मा तैनात हैं. वर्तमान में निगम के लगभग सभी पांच महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं तैनात हैं. हालांकि तबादला का आदेश आ चुका है जिससे करीब 1 सप्ताह में दोनों ही पदों पर अन्य निगम उपायुक्त की तैनाती हो जाएगी. जिससे निगम के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन महिलाओं की संख्या कम होगी.