मंडावली पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है, जो यमुनापार में धड़ाधड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों दुकान और खाली मकानों को निशाना बनाते थे। आरोपितों की पहचान आयुष कुमार गोयल और पिंकी के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस को चोरी के 27 मोबाइल एक मोटरसाइकिल लैपटॉप पावर बैंक और हार्ड डिस्क बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात मंडावली के एक फ्लैट में चोरी हुई थी। बदमाश फ्लैट से लैपटॉप और 4 मोबाइल उड़ाने के साथ ही घर के बाहर खड़ी पीड़ित की मोटरसाइकिल भी ले गए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडावली थाना प्रभारी प्रशांत कुमार नेमा की अगुवाई में एस.आई. राहुल संतोष, कांस्टेबल- ओम सिंह, योगेश प्रेमपाल आदि की टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, इस दौरान आयुष के बारे में सुराग मिला। गुरुवार रात पुलिस टीम ने आरोपित आयुष को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मंडावली से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसकी प्रेमिका पिंकी भी वारदात में शामिल है। इस पर पुलिस ने प्रेमिका को भी धर दबोचा पिंकी के कैमरे से सभी सामान बरामद हुए हैं। आयुष पर चोरी के 5 मामले दर्ज है आरोपितों ने मंडावली मधु विहार और लक्ष्मी नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों मूल रूप से लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आयुष का परिवार इस समय आगरा के कमलानगर स्थित शांति नगर में रहता है। पहले वह आगरा में चोरी करता था, इसके बाद दिल्ली आ गया। और पिंकी को अपने साथ जोड़ लिया पिंकी का मुख्य काम चोरी के माल को खपाना था।