'PUB-G' ने ली फिर एक मासूम की जान

राजधानी दिल्ली में फिर एक छात्र ने 'PUB-G' खेलते हुए लगाई फांसी। दरअसल, ये मामला वेलकम इलाके का है, जहां के 14 साल का लड़का हिमांशु जो कि 9वीं में पढ़ता था उसने 'PUB-G' खेलते हुए आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप इस गेम को जल्द से जल्द बंद करना चाहिए। ताकि इस तरह बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ना हो सके। मृतक लड़के के पिता सेवाराम कबीर नगर में किराए के मकान में रहते थे और दोनों मजदूरी करते थे।



बुधवार की शाम हिमांशु अपने भाई को कहकर ऊपर तीसरी मंजिल पर खेलने गया था। उसके बाद जब वो काफी देर तक नीचे नहीं आया तो उसके भाई ने ऊपर जाकर देखा। देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और फोरन उसने पिता को फॉन पर सूचना दी।


पिता ने आकर देखा तो हिमांशु के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। फिर तुरंत उसका पिता उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। लेकिन इस सारे हादसे का कारण PUB-G बताया जा रहा है। इस बात को लेकर हिमांशु के परिजन काफी रोष में है।


लोगों का कहना है कि PUB-G पर सरकार को पाबंदी लगानी चाहिए। इससे आए दिन मासूम मौत के आगोश मे जा रहे है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।