दिल्ली
सिंचाई एवं बाड़ नियंत्रण विभाग ने युद्ध स्तर पर रुके हुए कामों में तेजी लाते हुए राजेंद्र पाल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें सभी एससी/एसटी बस्तियों के कामों का जायज़ा लिया। एससी/एसटी फंड से बन रही सभी चौपालों के काम के रख-रखाव की जिम्मेदारी संस्था ले चौपाल के गलत तरीके से इस्तेमाल में पाए जाने पर वापस लिए जाने के दिए निर्देश अनुसूचित जाति/जनजाति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज सिचाईं और बाढ नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें एससी/ एसटी फंड से बनी चौपाल और बस्तियों में होने वाले कामों का जायजा लिया।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए है की सभी रुके हुए कामों को जल्द से जल्द पूरा करें और चौपालों के उद्घाटन की तैयारी करें। चौपाल के रख-रखाव की जिम्मेदारी सरकारी विभाग या बुकिंग प्रबंधन देखने वाले संगठनों द्वारा कराने के निर्देश दिए ताकि चौपाल लंबे समय तक सुरक्षित रह सकें। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए की अगर रख-रखाव ठीक से नहीं होगा या चौपाल में कोई अन्य गतिविधि की गई तो चौपाल वापस ले ली जाएगी।
साथ ही नेम प्लेट पर स्क्रू वाले पत्थर लगाने के निर्देश दिए ताकि टाइल व पत्थर लंबे समय तक चले। अभी तक 11 चौपालों का काम पूरा किया जा चुका है और 27 चौपालें निर्माणाधीन है। लाडपुर चौपाल के उद्घघाटन के लिए सिंचाई एवं बाड़ नियंत्रण विभाग को समय निर्धारित करने को कहा गया। घोंडा विधानसभा में बन रही चौपाल पर विजिट करने के निर्देश दिए और काम को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।