सांसद मनोज तिवारी देंगे डीडीए के पार्कों में स्टील बेंचों का तौफा

संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीडीए के पार्कों एवं हरित पट्टियों में सुबह-शाम सैर करने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए स्टील की बेंचे लगाई जाएंगी और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्टील के डस्टबिन लगाए जाएंगे। क्षेत्र में कई नए पार्क बनाए जा रहे हैं, हरित पट्टियों का विकास किया जा रहा है। जिनमें सुविधा उपलब्ध कराकर सुबह-शाम सैर करने वाले लोगों के लिए सुलभ कराया जाएगा। यह बातें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने एक पत्र के माध्यम से कहीं।



मनोज तिवारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा एवं क्षेत्रीय निवासियों को प्रदूषण से बचाने के लिए विभिन्न जगहों की तलाश कर उन पर हरियाली विकसित की जा रही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण डीडीए दिल्ली नगर निगम इस पर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने डीडीए के अधिकारियों को पत्र लिखकर पहले चरण में क्षेत्र के दस पार्क एवं हरित पट्टियों में स्टील की बेंच एवं डस्टबिन लगाने का प्रस्ताव भेजा है। जिस पर एक सप्ताह के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा।


डिस्ट्रिक्ट पार्क नंद नगरी पार्क नंबर एक एवं तीन, हरित पट्टी हनुमान वाटिका मंडोली जेल, बाल स्मृति पार्क, पंचवटी पार्क गोंडा, मल्टी जिम पार्क सुलभ मोहल्ला, जीडी राठी मिल लोनी रोड, केएल राठी मिल पार्क लोनी रोड, डिस्ट्रिक्ट पार्क, शास्त्री पार्क, पिकनिक पार्क एमआइजी फ्लैट रोड लोनी रोड, लिंक चेन पार्क नंबर एक पॉकेट पी के सामने दिलशाद गार्डन में स्टील की बेंच एवं डस्टबिन लगाए जाएंगे।