सकारात्मक पत्रकारिता और भारत को सकारात्मक बनाने का अभियान- उदय  मन्ना

प्रिसं 


नई दिल्ली प्रगति मैदान गेट नंबर  एक के सामने " सबकी पाठशाला " 5 जुलाई , 2019 ! शुक्रवार को  RJS आरजेएस राम जानकी संस्थान नई दिल्ली की 83 वीं सकारात्मक बैठक में देश के उप -प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम और बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला के सकारात्मक कार्यों के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।  साथ ही स्थानीय व्यक्तित्व सोहन सिंह गौसाईं को भी श्रद्धांजलि दी। 



           यह बैठकें भारत में सकारात्मक पत्रकारिता और भारत को सकारात्मक बनाने का अभियान RJS आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना की प्रेरणा से देश के 22 राज्यों के पत्रकार और समाजसेवी मिलकर चला रहे है।      बैठक के आयोजक आरजेएस स्टार दीनदयाल एवं रेशम दयाल रहे जबकि सबकी  पाठशाला की प्रमुख नीतू सिंह सहयोगी रही। बैठक में आरजेएस स्टार रेशम दयाल ,मोनिका सिंह ,दर्शन बाबा , सद्दाम हुसैन , जैरुल निशा ,आशा , कविता सिंह , रमावती और बच्चों में सोनिया , किरण , सीमा , देव एवं कृति शामिल रहे। RJS आरजेएस की 83 सकारात्मक को RJS आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना फ़ोन पर संबोधित किया और बैठक में मौजूद बच्चों को सकरात्मकता का सन्देश दिया। 



बैठक में RJS स्टार और " डे नाईट इंडिया " टीवी के संपादक दीन दयाल ने कहा  कि बाबू जगजीवन राम जी गरीब परिवार में पैदा हुए मगर वह एक सच्चे और ईमानदार नेता थे। वह समाज के हर वर्ग के कल्याण की बात करते थे और वह कभी भी बुराई के सामने कभी झुके नहीं। उन्होंने बताया कि बाबूजी ने आपातकाल के दौरान अपनी पार्टी के गलत निर्णय का खुलकर विरोध जताया और सरकार से इस्तीफा दिया और विरोध में जनहित की बात करते हुए चुनाव लड़ा और जीते। और देश के उप -प्रधानमंत्री बने। वह संसद के 50 वर्ष तक सदस्य रहे। उनका व्यक्तित्व सकारात्मक रहा है। दयाल ने कहा कि बंगाल के आखिरी नवाब सिराजुद्दौला का व्यक्तिव बड़ा ही सकारात्मक रहा है वह मात्र 24 साल की उम्र में गद्दी पर बैठे और एक साल का उनका कार्यकाल रहा। बैठक में बंगाल के आखिरी नवाब सिराजुद्दौला और बाबू जगजीवन राम तथा सोहन सिंह गौसाई को श्रद्धांजलि दी। बैठक की सहयोगी और सबकी पाठशाला की प्रमुख नीतू सिंह ने कहा कि आज देश को सकारात्मकता की बहुत जरुरत है और नकारात्मक माहौल को इसके बदौलत शिकश्त दी जा सकती है जबकि मोनिका सिंह ने स्थानीय व्यक्तित्व सोहन सिंह के सकारात्मकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वर्गीय गोसाईं जी हमेशा समाज की भलाई के बारे सोचते थे और समाज के हर वर्ग को आगे रखते थे थे। बैठक में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का सबकी पाठशाला के सहयोगी सद्दाम हुसैन ने आने के लिए धन्यवाद दिया।