उत्तर-पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस जिले की सीमा गाजियाबाद से मिली है और हरियाणा, राजस्थान के कावड़ियां दिल्ली के इसी जिले से होकर गुजरते हैं। इस वजह से दिल्ली पुलिस कावड़ियां की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहती है। जिला अति.उपायुक्त आर.पी.मीणा ने तेज निगाहें संवाददाता से बातचीत में बताया कि हर कावड़ शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
साथ ही कावड़ियां के हर मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिले से गुजरने वाला हर कावड़ियां सीसीटीवी की नजर में रहेगा। हालांकि दिल्ली पुलिस के साथ अन्य पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जबकि हर कैम्प पर मचान बनाकर उसके ऊपर पुलिस का जवान तैनात किया गया है। साथ ही सडकों पर पुलिस की पैट्रोलिंग निरन्तर चलती रहेगी।
उत्तर-पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस का पूरा प्रयास है कि यहां से गुजरने वाले कावड़ियां को सुरक्षा की दृष्टि से कोई परेशानी न हों। उन्होने कहा कि उत्तर-पूर्वी जिला संघन आवादी वाला है और यहां यातायात भी काफी व्यस्त है, इसके मद्देनजर कावडियों के मार्गो के हर चोराहे पर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही से कावड़ियां को कोई परेशानी न हों। उन्होंने कहा कि महाशिव रात्रि तक जैसे-जैसे कावड़ियां की भीड बढ़ेगी उसी तरीके से पुलिस बल की तैनाती भी बढा दी जाएगी।