शिव कावड़ मंदिर पर सांसद बाबा बालक नाथ ने किया कावड़ शिविर का शुभारंभ

पूर्वी दिल्ली यमुना विहार स्थित कावड़ मंदिर में शुक्रवार को कावड़ सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन अलवर, राजस्थान के सांसद बाबा बालकनाथ ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाबा बालकनाथ महाराज ने समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर महिलाओं को तुलसी के पौधे वितरित किए। कांवड़ सेवा शिविर के चेयरमैन रतन लाल गर्ग ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।



हर वर्ष शिविर में करीब सात व आठ लाख के आसपास शिवभक्त कावड़िए आकर रुकते हैं। कांवड़ सेवा शिविर समिति का हर सदस्य उनकी सेवा में जुटा रहता है। इस कांवड़ सेवा शिविर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे यहां होने वाली हर गतिविधियां कैमरे में कैद होगी। कावड़ियों की सुविधा के लिए यहां तमाम तरह की व्यवस्था की गई है। वहीं समिति के महामंत्री कृष्ण कुमार गर्ग ने कहा कि यह भारत का पहला धार्मिक स्थान है, जो कावड़ मंदिर के नाम है।


यहां शिव भक्तों की सेवा करने से साक्षात भगवान शिव की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर उत्तर पूर्वी जिले के भाजपा अध्यक्ष अजय महावर, पार्षद प्रमोद गुप्ता, पार्षद के.के. अग्रवाल, पार्षद पुनीत शर्मा, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, समाजसेवी जयभगवान गोयल, आनंद त्रिवेदी, विपिन शर्मा सहित कावड़ सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।