सुंदर नगरी की जनता को जल्द मिलेगी नई बैंक शाखा-आर.पी.गौतम 

पूर्वी दिल्ली


कैबिनेट मंत्री और सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को सुंदर नगरी में बैंक शाखा खोलने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए जनरल मैनेजर, सिंडिकेट बैंक और समाज कल्याण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुंदर नगरी में टीसीपीसी (प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र) परिसर का दौरा किया। 



सुंदर नगरी में नई बैंक शाखा खुलने से इलाके के 1 लाख से अधिक निवासियों को सुविधा मिलेगी, जो लगभग 2.5 किलोमीटर की परिधि में किसी भी बैंक से किसी भी शाखा की अनुपस्थिति में बैंक सुविधाओं का उपयोग करने के लिए कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।  लंबे समय से क्षेत्रवासियों और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक से इस मांग को उठाया था। 


जिसे विधायक ने बेहद गंभीरता से लिया क्यूंकि यहां के निवासी होने के नाते वह खुद भी इस परेशानी का सामना कर चुके है। स्थानीय निवासियों को बैंक गतिविधिओं के लिए दूर की शाखाओं में जाना पड़ता है।  क्षेत्र के विधायक ने कहा कि प्रस्तावित बैंक के लिए  दिल्ली का समाज कल्याण विभाग ज़मीन मुहैया कराएगा।