सुरक्षा में लापरवाही करने वालो को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा- स्पेशल पुलिस कमिश्नर

दिनेश सोलंकी


दिल्ली, राजधानी दिल्ली में पल पल आतंकी साया मंडराता रहता है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद हर पल आतंकी भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में रहते है... हमारे सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से देश में खासतौर पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था  बढ़ा दी गई है, जिसके तहत दिल्ली पुलिस के नॉर्दर्न रेंज के स्पेशल पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने अचौक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस थाने, बॉर्डर का इलाका, सिनेमा हॉल, मार्केट का जायजा लिया। इस दौरे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर अपने समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे। 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी कमर कस ली है वैसे तो दिल्ली पुलिस आतंकियों के हर मंसूबे को नाकाम करने में सक्षम है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर संजय सिंह ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नन्दनगरी थाने में अचौक निरीक्षण किया। पुलिस के जवान अपने अपने पुलिस पिकेट पर मौजूद है या नहीं। जवान अपने अपने इलाके में गश्त कर रहे है या नहीं इसका जायजा लिया और निर्देश भी दिया कि सुरक्षा में लापरवाही करने वालो को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।



 


 संजय सिंह ने इसके बाद गगन सिनेमा इलाके में सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद भोपुरा बॉर्डर में आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की और पुलिस के जवानों को निर्देश दिया कि बिना गाड़ी चेक किए एक भी गाड़ी दिल्ली में प्रवेश न करे। दिल्ली में आतंकी खतरा हर पल रहता है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से हर बार आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो जाते है। 15 अगस्त के मौके पर पूरी दिल्ली को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार सके।