टीम इंडिया की हार पर बोले PM मोदी- परिणाम निराशाजनक, लेकिन जुझारूपन देखकर अच्छा लगा

आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। टीम इंडिया की हार पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक निराशाजनक परिणाम, लेकिन अंत तक टीमइंडिया के जुझारूपन को देखकर अच्छा लगा। 



पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया है कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की, फील्डिंग की, जिसमें हमें बहुत गर्व है। जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए और भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा। यह छोटा-सा टारगेट भी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई।