थाना अध्यक्ष आर.एस.मीणा ने की भजनपुरा सोसायटी पदाधिकारियों के साथ जनसम्पर्क सभा  

पूर्वी दिल्ली


भजनपुरा को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी द्वारा भजनपुरा थाना अध्यक्ष आर.एस.मीणा का भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में भजनपुरा को-ऑपरेटिव सोसायटी महासचिव आर.के. शर्मा, ब्राह्मण समाज भजनपुरा के अध्यक्ष देवदत्त शर्मा, ज्ञान दया को-ऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष ललित शर्मा, शीतला को-ऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, भजनपुरा पूर्व पार्षद रेखा रानी और दिल्ली प्रदेश दिल्ली गेट विजेंद्र चौधरी ने पुष्प गुच्छ के साथ थाना अध्यक्ष का स्वागत किया।



इस मौके पर थाना अध्यक्ष आर एस मीणा ने सभा को सम्बोधित  करते हुए कहा कि इलाके में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों एवं इस तरह की को-ऑपरेटिव सोसायटियों के सहयोग मिलना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोसायटियों में भी बैंको की तरह पैसे का लेन-देन का काम होता है। ऐसे में असमाजित तत्व किस तरह वारदात को अंजाम देते है उसके बारे में विस्तार से समझाया, ताकि सोसायटी कर्मचारी सजग रहे और इस तरह की वारदातों को अंजाम देने सो रोका जा सके।


उन्होने कहा कि 15 अगस्त नजदीक आ रहा है और इस अवसर पर असामाजिक गतिविधियों की संभावना रहती है। इसलिए जो भी अपने मकान में किराएदार रखें या जिसके मकान में पहले से ही किरयेदार है और उनका पुलिस वेरीफिकेशन नही है। वे उनका पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करा ले अन्यथा पुलिस को मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि भजनपुरा थाना इलाके में बेहतर सुरक्षा मुहैया करा सके। इस मौके पर आर.के. शर्मा ने कहा कि इलाके की सभी सोसायटियां उनके साथ है और हम सुरक्षा की दृष्टि से भजनपरा थाना पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।



पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी ने कहा कि थाना अध्यक्ष आर एस मीणा के नेतृत्व में थाना इलाके में बेहतर कार्य कर रहा है और र संभालने के बाद इलाके में चोरी व अन्य वारदातों पर रोक लगी है। उन्होने कहा कि जहां भी हमारी जरूरत  होगी हम वहां पुलिस की पूरी मदद करेंगे ताकि अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर सुरक्षा मिल सके। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन शिव को-ओपरेटिव महासचिव मास्टर विनोद ने किया। देवदत्त शर्मा ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के सहयोग से इलाके में बेहतर सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है और हमें उम्मीद है कि थाना अध्यक्ष आर. एस. मीणा इसमें बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस सभा में काफी संख्या में स्थानीय जनता भी मौजूद रही।