9 वर्ष की उम्र में गोल्ड मेडल जीत किया, गौरवान्वित

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार स्थित एस.एच.पी स्कूल में कुडो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। जिसके अंतर्गत करीब 145 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जगदीश प्रसाद और इब्राहिम खान के नेतृत्व में किया गया जबकि दिल्ली कुडो एशोसिएशन अध्यक्ष अजहरुद्दीन और जनरल सेक्रेटरी नीरज सूद की देखरेख में ये प्रतियोगिता पूर्ण रूप से सफल हुई।



इस प्रतियोगता में छोटे-छोटे बच्चों ने अपना-अपना शानदार प्रदर्शन किया। गौर करने वाली बात तो ये हैं कि महज दो महिने पहले ही एम.टी.पैथर अकाडमी से प्रशिक्षण ले रही लिटिल फ्लॉवर्स स्कूल की चौथी क्लास की 9 वर्ष छात्रा वर्षा सोलंकी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पहले ही वार में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत सबको चौकंना कर दिया।


वर्षा सोलंकी की मां सरिता ने बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरी इतनी छोटी बेटी गोल्ड जीतकर इस प्रकार हमारा नाम रोशन करेगी। मुझे बहुत खुशी है और अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व भी है। बता दें कि कुडो गेम को भारत में लाने वाले जाने-माने फिल्म अभिनेता कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार है। जिनका सपना हैं कि इस गेम के माध्यम से भारत का नाम दुनिया में रोशन हो।