आप और हम मिलकर ही क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकते हैं.. पुनीत शर्मा

दिनेश सोलंकी


पूर्वी दिल्ली नगर निगम करावल नगर ईस्ट वार्ड पार्षद पुनीत शर्मा ने स्थानीय जनता के साथ अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिसके तहत उन्होने अपने वार्ड की करावल नगर विस्तार की गली नं.-1,2 और रामा गार्डन की 6 नं. गली की तीनों गलियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां पर भी उन्हें गंदगी दिखाई दी तुरंत उसको साफ कराया। घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें इलाके की सफाई व्यवस्था के बारे में उनसे जानकारी ली।



     पुनीत शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए उन्होंने अपने वार्ड में जोरों से सफाई अभियान चला रखा है। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी गंदगी नजर ना आए उसे तुरन्त साफ करें, क्योंकि इस मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप अधिक रहता है। इसके चलते उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह खुद भी अपने घरों के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और इलाके के सफाई कर्मचारियों के साथ ताल में रखें ताकि इलाके को स्वच्छ रखा जा सके।



   पुनीत शर्मा ने बताया कि लोगों से उन्होंने बात की लोगों ने कहा कि इलाके में सफाई व्यवस्था ठीक है। कर्मचारी प्रतिदिन उनके इलाके में कार्य करने आते हैं। वैसे सफाई व्यवस्था की समस्या रोजोना होने वाली समस्या है, जो रोज होती है और रोज साफ करनी होती है। जैसे ही सवेरा होता है वैसे ही साफ-सफाई का काम शुरू होता है। इसलिए यह समस्या समाप्त होने वाली नही है, लेकिन फिर भी हम साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रख रहे है। इस मौके पर पार्षद के साथ मंडल अध्यक्ष तेजपाल चौहान, सुरेन्द्र पाराशर, विकास ठाकुर सहित कई घममान्य लोग मौजूद रहे।