कपिल कुमार
पूर्वी दिल्लीः बाबरपुर बस टर्मिनल पर श्री बालकृष्ण सेवा संघ के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपरांत छठे दिन भगवान कृष्ण की छटी का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के छटे दिन के बाल रुप की पूजा की गई और उनकी आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुक्यरुप से भाजपा नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, पार्षद सचिन शर्मा के साथ अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक एंव सांसद प्रतिनिधि बाबरपुर विधान सभा बिरेन्द्र खंडेलवाल ने जिलाध्यक्ष कैलाश जैन के साथ भगवान को भोग लगाया और प्रसाद का वितरण शुरु किया।
इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण के भजनों का भी श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। इस अवसर पर कैलाश जैन ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की छटी के अवसर पर जनता के लिए बहुत ही सुन्दर भोजन का इंतेजाम आयोजन समिति के द्वारा किया गया। मैं सभी सदस्य जो कि इस महान धार्मिक कार्य में लगे भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें भगवान श्री कृष्ण बल और शक्ति प्रदान करें, ताकि वे इसे अधिक और बढ-चढ कर इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे।
बिरेन्द्र खन्डेलवाल नें कहा कि श्री कृष्ण बाल सेवा संघ बीते 15 वर्षों से भजन संध्या व छटी कार्यक्रम को आयोजन करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि छटी पर कढी चावल ही नही बल्कि कढी चावल के साथ पूरी, सब्जी और खीर के सहित सुन्दर भोजन जनता को कराया जाता है। इस अवसर पर रमाकान्त कौशिक, सुशील शर्मा, सुनील कुमार, धीरज कुमार, धर्मेंद्र मलिक, संदीप वत्स, अमित गुप्ता, सुनील, पंकज शर्मा, मोहित कुमार, मनोज गोयल, योगेश वत्स, बाल किशन, राजीव अरोड़ा, नितिन शर्मा का मुख्य रूप से योगदान रहता है।