बाबरपुर विधासभा के घोंडा चौक नया शराब का ठेका खुलने पर हंगामा

आज रविवार बाबरपुर विधासभा के घोंडा चौक पर एक शराब का ठेका खुलने की सूचना मिली तो  तुरन्त इस क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री गोपाल राय के प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह और स्थानीय निगम पार्षद रेखा त्यागी के साथ स्थानीय जनता मौके पर पहुंची। जब ठेके के कर्मचारियों से पार्षदा रेखा त्यागी ने लाइसेंस और परमिशन के कागज दिखाने को कहा तो वह आना-कानी करने लगे। इस पर विधायक प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने कहा कि बिना विधायक की परमिशन के ठेका नही खुल सकता।


  पार्षद रेखा त्यागी ने कहा कि यहां पास की गलियों में दो तीन स्कूल भी है, जिनसे यहाँ के विद्यार्थियों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि इस ठेके के सामने 20 मीटर पर ही मोहल्ला क्लीनिक और मंदिर व पार्क भी है, जिसमे हर समय महिलाओं व बच्चों का निकलना रहता है। इसलिए स्थानीय लोगो ने शराब माफिया के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और भारी संख्या में स्थानीय जनता ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व शराब खाने को बंद कराया।



    स्थानीय व्यक्तियों के साथ आप पदाधिकारियों ने एलान किया कि किसी भी कीमत पर हम यह शराब खाना नहीं खुलने देंगे। इस प्रदर्शन में चौधरी सुखबीर सिंह (भूतपूर्व बाबरपुर जिला अध्यक्ष कांग्रेस), सुधीर पंवार (आप आरडब्लूए) व अध्यक्ष बाबरपुर विधानसभा, दिनेश सिंह राणा आप अध्यक्ष  उ० पूर्वी दिल्ली लोकसभा, विजेंद्र चौधरी, विकार हाशमी, एडवोकेट सलीम, बबलू गोस्वामी, रियाजुद्दीन के साथ सैकडों कार्यकर्ता शामिल रहे।